लखनऊ। ताजमहल की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में आगरा में वांछित दो लोगों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सोमवार को आगरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में इन दो लोगों को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ के मुताबिक, पकड़ा गया अमित जानी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय मोर्चा का संस्थापक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष है, जबकि दूसरा आरोपी उपदेश राणा विश्व सनातन संघ का राष्ट्रीय प्रचारक है। ये दोनों आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं।
एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 29 अक्टूबर को अमित जानी उर्फ अमित अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर फेसबुक और व्हाट्सएप पर ताजमहल की एक आपत्तिजनक फोटो और संदेश डाला था। संदेश में एक समुदाय के लोगों को तीन नवंबर को आगरा पहुंचने को कहा गया था। इस वजह से आगरा में शांति व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था। इस मामले में थाना ताजगंज आगरा में एक मुकदमा कल दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच में सामने आया कि अमित का एक ठिकाना लखनऊ के गौतमपल्ली थाने के मालएवेन्यू में भी है और वहां उसका एक और साथी उपदेश राणा भी मिलने आने वाला है। इस पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ और आगरा पुलिस ने संयुक्त अभियान में अमित और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चार मोबाइल फोन तथा छह सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि अमित जानी एक शातिर अपराधी है और वह पहले भी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के अपराधों में लिप्त रह चुका है और प्रदेश के कई जिलो में उसके खिलाफ नौ मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को आगरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वह ही इस मामले की जांच करेगी। (भाषा)