मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंख्या नीति के दौरान बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। दूसरे दिन उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांगी। अब नीतीश कुमार ने भरे सदन में जीतन राम मांझी को फटकार लगाई और कहा कि मेरी मूर्खता से ये मुख्यमंत्री बना।
नीतीश कुमार ने कहा कि इन्हें कोई आइडिया है? ये तो मेरी मूर्खता थी कि मैंने इसे सीएम बना दिया, लेकिन ये आदमी किसी काम के नहीं थे। मेरे पार्टी वालों ने बाद में मुझे समझाया तो फिर इन्हें हटाया गया। ये अभी गवर्नर बनना चाहते हैं।
भाजपा वाले इन्हें गवर्नर क्यों नहीं बना देते हैं। इनके खिलाफ इनके परिवार के लोग भी हैं। इससे पहले मंगलवार को भी नीतीश कुमार के बयान को लेकर हंगामा हुआ था।
नीतीश कुमार के परिवार नियोजन के मुद्दे पर दिए गए बयान की काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने बिहार विधानसभा में जातीय गणना पर बोलते समय शादीशुदा जोड़े के फिजिकल रिलेशन पर अमर्यादित बयान दिया था, जिसे लेकर महिला विधायक भी झेंप गईं थी। भाजपा समेत अन्य नेताओं ने नीतीश कुमार को घेरा था।