केरल में खाई में गिरी जीप, 9 महिलाओं की मौत

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2023 (01:33 IST)
Kerala News : केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार को एक जीप के खाई में गिर जाने से 9 महिलाओं की मौत हो गई। जीप में चालक समेत 14 लोग सवार थे। यह हादसा वलाड-मननथावडी मार्ग पर हुआ। जीप एक ढलान पर मुड़ते वक्त सडक़ पर फिसलकर करीब 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई। महिलाएं एक नजदीकी चाय बागान में दिहाड़ी मजदूरी करती थीं।
 
पुलिस ने बताया कि सभी महिलाएं एक निजी चाय बागान में काम करती थीं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया।
 
पुलिस ने पुष्टि की कि जीप में चालक समेत 14 लोग सवार थे। यह हादसा अपराह्न करीब 3:30 बजे वलाड-मननथावडी मार्ग पर हुआ। एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया, जीप एक निजी चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं को लेकर मक्कीमला लौट रही थी।
 
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जीप एक ढलान पर मुड़ते वक्त सडक़ पर फिसलकर करीब 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को मननथावडी के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनमें से नौ की मौत हो गई।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि महिलाएं एक नजदीकी चाय बागान में दिहाड़ी मजदूरी करती थीं। मुख्यमंत्री विजयन के निर्देश पर राज्य के वन मंत्री एके शशिंद्रन कोझीकोड से दुर्घटना स्थल पहुंचे।
 
वायनाड में शशिंद्रन ने कहा कि स्थानीय लोग घायलों को बचाने के लिए आए। उन्होंने कहा, खबरों के अनुसार, जीप में 14 यात्री सवार थे। पांच घायल हैं। दुखद रूप से उनमें से नौ की मौत हो गई है। लता (41) नामक एक महिला को विशेष उपचार की आवश्यकता है और उसे कोझीकोड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला चिकित्सा प्राधिकारियों को घायलों को उत्कृष्ट उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्राधिकारियों से पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा जरूरत पड़ने पर और फॉरेंसिक सर्जन की सेवा लेने को भी कहा।
 
श्रमिकों की मौत पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यधिक दुखद है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वह जीप दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, जिला प्राधिकारियों से बात कर उनसे तत्काल बचाव कार्य का अनुरोध किया है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के प्रति है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें इस दुर्घटना के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। हम घायलों के प्रति संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई विशेष बदलाव नहीं, जानिए आज के ताजा भाव

गोल्ड मेडल से अब आर्मी की वर्दी तक, नीरज चोपड़ा की नई पहचान आपको चौंका देगी

जानिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को अंजाम देने वाली भारतीय वायुसेना से जुड़े 20 रोचक तथ्य

बलरामपुर में कार व ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

LIVE: सुप्रीम कोर्ट की विजय शाह को फटकार, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

अगला लेख