चंडीगढ़। पंजाब में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को 9 सबसे अधिक प्रभावित जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने की घोषणा की।
सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है, ऐसे में यदि लोग कोविड उपयुक्त आचरण का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोगों के लिए आसान नहीं होगा। लोग भले ही इसे पसंद न करे लेकिन यह मेरा कर्तव्य है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी पंजाबी सहयोग करेंगे और पाबंदियों का पालन करेंगे। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि ईश्वर के लिए, पंजाबियों की जान बचाइए।
लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रूपनगर में रात 11 से सुबह 5 बजे के बजाय अब रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इन जिलों में रोज कोविड-19 के 100 अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस घोषणा से पहले बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 2039 नए मामले सामने आए थे और 35 से अधिक मरीजों ने जान गंवाई थी।