नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बुधवार को कानपुर में 80 करोड़ रुपए मूल्य के बंद हो चुके नोटों का पता चला।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानपुर पुलिस को एक बंद घर में बड़ी मात्रा में पुराने नोटों के होने के बारे में पता चला। इन नोटों को बदलवाने की बात करने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमान के मुताबिक जब्त की गई धनराशि करीब 80 करोड़ रुपए तक की हो सकती है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों और आयकर विभाग का दल शीघ्र ही जब्त की गई राशि की सटीक जानकारी देंगे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम बताने से इंकार कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हम इस मामले में सरकारी अधिकारयों के शामिल होने की दिशा में भी जांच कर रहे हैं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी कानपुर के सीसामऊ इलाके में की गई और स्वरूप नगर पाकेट के एक होटल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने 10 को किया गिरफ्तार : उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगभग 70 से 80 करोड़ के पुराने नोट के साथ पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों में बिल्डर व कपड़ा कारोबारी आनंद,मोहित व प्रोफेसर संतोष भी शामिल हैं कपड़ा कारोबारी व बिल्डर आनंद के यहां से पुराने नोट की बढ़ी खेप बरामद हुई है। पुराने नोट के बदले नए नोट बदलने का खेल करने वाले सात और लोगों को पकड़ा गया है।पकड़े गए लोगों में हैदराबाद के भी दो व्यक्ति शामिल है।
पकड़े गए लोगों में हैदराबाद के भी दो व्यक्ति शामिल है। यह लोग विदेश की कंपनी के माध्यम से रुपया बदलने की बात कह कर लोगों से रकम जुटा रहे थे। पकड़ी गई रकम में करीब आधा पैसा आनंद का है। शेष रकम किसकी है, इस खेल में और कौन कौन शामिल है और अभी और कहां कहां रकम हो सकती है, इसका पता लगाया जा रहा है।