कोरोनावायरस, मंकीपॉक्स के बाद भारत में नए वायरस का खतरा मंडरा रहा है। नए वायरस का नाम है Tomato flu। यह एक संक्रामक रोग है जो बच्चों के हाथ, पैर और मुंह पर होता है। इससे जुड़े मामले केरल और ओडिशा में सामने आए हैं।
लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल के मुताबिक टैमोटो फ्लू का मामला सबसे पहले केरल के कोल्लम में 6 मई को सामने आया था और अब तक 82 बच्चे इससे संक्रमित हो चुके हैं। लैंसेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी बच्चों की उम्र 5 साल से कम है।
इस बीमारी में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं।
डॉक्टरों ने चकत्तों के फफोले की तुलना मंकीपॉक्स से और बुखार के लक्षणों की तुलना डेंगू, चिकनगुनिया और हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से की है।
शोधकर्ता अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लक्षण किन वजहों से शरीर पर दिखाई पड़ते हैं।