कोरबा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बलरामपुर जिले में नक्सलियों ने राशन और शक्कर नहीं देने के कारण सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी है।
बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि जिले के सामरी थाना क्षेत्र में झारखंड की सीमा में ग्राम पंचायत चुनचुना पुंदाग की महिला सरपंच के पति की राशन और शक्कर नहीं देने के कारण नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने वारदात को शुक्रवार तड़के अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार तड़के नक्सली गांव पहुंचे और आदिवासी महिला सरपंच मानती बिंझवार के पति हाशिम अंसारी को घर से बाहर निकाला।
नक्सलियों ने हाशिम पर राशन और शक्कर नहीं देने तथा नक्सली भर्ती में मदद नहीं करने का आरोप लगाया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में नक्सली वहां फरार हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव को अपने कब्जे में लिया गया। पुलिस ने आरोपी नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है। (भाषा)