मध्यप्रदेश को नया ठिकाना बनाने की कोशिश में नक्सली, बालाघाट में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

विकास सिंह
भोपाल। नक्सली अब मध्यप्रदेश को अपना ठिकाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सूबे में एक बार फिर नक्सल गतिविधियां धीमे-धीमे बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने जहां नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के शक में भोपाल से एक संदिग्ध दंपति को गिरफ्तार किया, वहीं बुधवार को बालाघाट में पुलिस ने मुठभेड़ में 2 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया।
 
डीजीपी वीके सिंह ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें 2 इनामी नक्सलियों को पुलिस टीम ने मार गिराया। मृतक नक्सलियों की पहचान अशोक और महिला नक्सली की पहचान नेंदे के रूप में हुई है। मारे गए नक्सली एरिया कमांडर थे, जिन पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश मिलाकर 14 लाख रुपए का इनाम था।
मध्यप्रदेश की सीमा पर काफी लंबे समय बाद पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में किसी नक्सली को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के बाद 10 नक्सली मौके से फरार होने में सफल रहे। डीजीपी वीके सिंह ने माना कि नक्सलियों का मूवमेंट मध्यप्रदेश में काफी बढ़ रहा है और पुलिस को अब तक बालाघाट, मंडला में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिल रही थी लेकिन अब नक्सली डिंडौरी और अमरकंटक की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं, लेकिन पुलिस नक्सलियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी। डीजीपी ने मुठभेड़ में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की। 
 
गिरफ्तार नक्सली दंपति से नहीं जुड़े तार : डीजीपी वीके सिंह ने बालाघाट में हुई मुठभेड़ के तार भोपाल से गिरफ्तार नक्सली दंपति से जुड़े होने से इंकार कर दिया। डीजीपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले पर बरीकी से नजर रख रही है। पुलिस लंबे समय से दंपति के पूरे मूवमेंट पर नजर रख रही थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More