चुनाव घोषणा पत्र में बेरोजगारी और महंगाई होंगे कांग्रेस के प्रमुख मुद्दे : नाना पटोले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (19:23 IST)
Nana Patole's statement regarding Maharashtra's election manifesto : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी और महंगाई जैसी चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा किसानों और युवाओं के मुद्दों को भी प्रमुखता देगी। पटोले ने कहा कि पार्टी की घोषणा पत्र समिति की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे।
 
वह दक्षिण मुंबई के पार्टी कार्यालय ‘गांधी भवन’ में हुई पार्टी की कोर समिति की बैठक में बोल रहे थे। महाराष्ट्र में 288 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है। कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को यहां एक रैली आयोजित करके चुनावी बिगुल फूंकने का फैसला पहले ही कर चुकी है।
ALSO READ: राउत ने साधा BJP पर निशाना, कहा महाराष्ट्र में शिवाजी फैन क्लब और गुजरात में औरंगाबाद फैन क्लब चलता है
पटोले ने कहा, पार्टी की घोषणा पत्र समिति का नेतृत्व पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे। आज यहां हुई कोर समिति ने किसानों और युवाओं के कल्याण, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति की चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा की, जिन्हें पार्टी चुनाव घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखा जाएगा।
 
उन्होंने कहा, राज्य की जनता पहले ही लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है 20 अगस्त की मुंबई रैली बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र के एमएमआरडीए ग्राउंड में होगी।
ALSO READ: क्रॉस वोटिंग पर नाना पटोले बोले, गद्दारों की पहचान कर ली गई है
उन्होंने कहा कि उस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भाग लेंगे तथा शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एवं राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार को भी इस कार्यक्रम के लिए न्यौता भेजा जा चुका है।
ALSO READ: क्या महाराष्ट्र की राजनीति में फिर होगी ऊथल पुथल, शरद पवार से मिलने क्यों पहुंचे भुजबल?
कोर समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के नेता नसीम खान ने कहा कि कोर समिति ने रैली की तैयारी, महा विकास आघाड़ी के घटकों के बीच सीट के बंटवारे, चुनाव अभियान आदि विषयों पर चर्चा करने के लिए बैठक की। उन्होंने कहा कि एमवीए की समन्वय समिति सीट के बंटवारे पर बातचीत करेगी और इस समिति में एमवीए के घटक दलों के दो-दो सदस्य होंगे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More