Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नगालैंड में भाजपा ने तोड़ा एनपीएफ से 15 वर्ष पुराना नाता

हमें फॉलो करें नगालैंड में भाजपा ने तोड़ा एनपीएफ से 15 वर्ष पुराना नाता
, मंगलवार, 6 मार्च 2018 (00:45 IST)
कोहिमा। भाजपा ने आज कहा कि वह नगालैंड में अपने चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। पार्टी ने नगा पीपुल्स फ्रंट( एनपीएफ) के साथ15 वर्ष पुराने गठबंधन को आगे बढ़ाने से भी इनकार किया।


एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नीफियू रियो से यहां मुलाकात करने के बाद भाजपा नेता और असम के वित्तमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि उनकी पार्टी का एनपीएफ से अब गठबंधन नहीं है जो वर्ष 2008 से राज्य में सत्ता में रही थी।

सरमा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'आज मैं आधिकारिक रूप से कह सकता हूं कि हमारा एनपीएफ के साथ गठजोड़ नहीं हैं और सरकार बनाने के लिए एनपीएफ के साथ वापस जाने का प्रश्न ही नहीं उठता है। हम एनडीपीपी के साथ जाएंगे।’

जब उनसे पूछा गया कि निवर्तमान मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग को गठबंधन तोड़ने के संबंध में कोई आधिकारिक पत्र दिया गया था? सरमा ने कहा, 'राजनीति में हम बहुत ज्यादा पत्रों के जरिए नहीं चलते हैं। राजनीति संकेतों से चलती है और हम जेलियांग को काफी संकेत दे रहे हैं कि हम एनपीएफ के साथ दोस्ती नहीं कर सकते हैं।' एनडीपीपी का गठन27 फरवरी के चुनाव से ठीक पहले हुआ था और तब के एनपीएफ नेता नीफियू रियो इसके अध्यक्ष बने थे।

भाजपा नेता ने कहा, 'हम( भाजपा और एनडीपीपी) दोनों पार्टियों की सरकार में प्रतिनिधित्व और संरचना पर काफी बातचीत कर चुके हैं। रियो के द्वारा कुछ समय में इसका खुलासा किया जाएगा।' रियो ने बाद में बताया कि भाजपा और एनडीपीपी के बीच समझौते की जानकारियों का खुलासा अभी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गठबंधन का नाम पीपल्स डेमोक्रेटिक गठबंधन रखा जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरटेल, आइडिया ने टीडीसैट का खटखटाया दरवाजा