Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में पालघर तट के पास दिखी संदिग्ध नौका, सुरक्षा बलों को 2 लोगों की तलाश

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में पालघर तट के पास दिखी संदिग्ध नौका, सुरक्षा बलों को 2 लोगों की तलाश
, शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (08:10 IST)
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई तट के पास एक अज्ञात नौका के फंसे होने के बाद पुलिस और तटरक्षक बल ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस नौका में सवार 2 लोगों की तलाश कर रही है।
 
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौका जो एक छोटा बजरा है, उसे बुइलगांव-कलांब क्षेत्र से लगभग 10 समुद्री मील की दूरी पर देखा गया था। उन्होंने कहा कि इससे संदेह उत्पन्न हुआ क्योंकि आमतौर पर मछली पकड़ने वाली नौकाएं इस चट्टानी हिस्से में नहीं आती हैं।
 
उन्होंने कहा कि एक छोटा निगरानी विमान भी इसका निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था लेकिन खराब मौसम के कारण स्पष्ट रूप से कुछ नहीं देखा जा सका। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौका पर दो लोगों को देखा गया है, जांच जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूयॉर्क में भारी बारिश से तबाही, पानी में डूबे वाहन, 41 की मौत