Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुजफ्फरपुर में नाबालिग की रेप के बाद हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुजफ्फरपुर में नाबालिग की रेप के बाद हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 14 अगस्त 2024 (15:40 IST)
muzaffarpur news : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग की रेप के बाद हत्या से हड़कंप मच गया। बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। कुछ मीडिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि दरिंदों ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में भी चाकू मारे। आशंका जताई जा रही है कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है।
 
बताया जा रहा है कि कक्षा 9 में पढ़ने वाली यह बच्ची रविवार रात से घर से गायब थी। परिजन उसे रातभर तलाशते रहे। उसका शव सोमवार को चौर स्थित पोखर में मिला।
 
पीड़िता की मां ने संजय राय और 5 अन्य लोगों के खिलाफ बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी ने 3 दिन पहले धमकी देते हुए कहा था कि बेटी से शादी करा दो नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे। मां का कहना है कि आरोपियों ने ही बच्ची का अपहरण किया और गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी।
 
मामले में उस समय राजनीति गरमा गई जब बसपा और भीम आर्मी के लोग पीड़िता के घर पहुंचे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। 
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट ने दी केंद्र व खनन कंपनियों से रॉयल्टी वापस लेने की अनुमति