Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बरेली स्टेशन पर 113 मुस्लिम बच्चों को ट्रेन से उतारा, जानिए वजह...

हमें फॉलो करें बरेली स्टेशन पर 113 मुस्लिम बच्चों को ट्रेन से उतारा, जानिए वजह...
, शनिवार, 29 जून 2019 (21:07 IST)
बरेली। उत्तरप्रदेश में बरेली की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लगभग 113 लड़कों को उतार लिया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में 12 से 16 साल तक की उम्र के बच्चों को कहीं ले जाया जा रहा है। इंटेलिजेंस से इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को मिली। शाहजहांपुर के पास मालदा टाउन एक्सप्रेस पहुंची है, तो वहां पता चला कि ट्रेन में 150 के आसपास नाबालिग मुस्लिम लड़के हैं।
 
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी इंटेलिजेंस और सिविल पुलिस ने ट्रेन को बरेली जंक्शन पर घेर लिया और बोगियों में मौजूद लड़कों को उतार लिया गया। स्टेशन पर उतारे गए लड़के विभिन्न मदरसों के छात्र बताए जा रहे हैं।
 
एसपी रेलवे सुभाष चन्द्र ने बताया कि मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली ट्रेन में संदिग्ध बच्चों के होने की सूचना मिली थी। सूचना पर बच्चों को आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्टेशन पर उतारा गया है। बच्चों और उनको ले जा रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।
 
फिलहाल प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ए बच्चे अलग-अलग मदरसों के है, जो छुट्टी के बाद वापस जा रहे थे। इनके नाम-पतों की तस्दीक की जा रही है। बच्चे दिल्ली, हापुड़, अमरोहा और मुरादाबाद के मदरसों के बताए जा रहे हैं।
 
चन्द्र ने बताया कि इन बच्चों की गहन जांच इनके पास उपलब्ध परिचय पत्र, आधार कार्ड, बच्चों ने अपने घर और मदरसों का जो पता बताया, उसे तत्काल चेक कराया गया। उससे पता चला है कि ये सब बच्चे अलग-अलग मदरसों के हैं और वापस मदरसे जा रहे हैं, तब उन्हें अगली ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अभी जांच चल रही है और यदि जरूरत पड़ी तो इन बच्चों को फिर बुलाया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुणे में भारी बारिश, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत