Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिशा सालियान का शव बिना कपड़ों पाए जाने वाली खबरों को मुंबई पुलिस ने किया खारिज

हमें फॉलो करें दिशा सालियान का शव बिना कपड़ों पाए जाने वाली खबरों को मुंबई पुलिस ने किया खारिज
, रविवार, 9 अगस्त 2020 (19:26 IST)
मुंबई। मुंबई पुलिस ने रविवार को उन मीडिया रिर्पोर्टों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि दिशा सालियान का शव बिना कपड़ों के पाया गया था।

पुलिस उपायुक्त (जोन-11) विशाल ठाकुर ने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि दिशा सालियान का शव बिना कपड़ों के पाए जाने संबंधी रिपोर्ट बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दिशा के अभिभावकों की मौजूदगी में शव का पंचानामा भी किया था।
 
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा गत 8 जून की रात मलाड में एक इमारत से गिरने के बाद मृत पाई गई थीं। इसके 6 दिन बाद सुशांत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे।
 
रिया के भाई से ईडी की रातभर पूछताछ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मनी लांड्रिंग के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
शौविक चक्रवर्ती रातभर की पूछताछ के बाद सुबह करीब साढ़े छह बजे यहां बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय से निकला। उससे शनिवार दोपहर के करीब पूछताछ शुरू हुई थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि शौविक चक्रवर्ती से उसके निजी कारोबार, आय, निवेश और अपनी बहन एवं राजपूत के साथ वित्तीय सौदों को लेकर पूछताछ की गई तथा धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत उसका बयान दर्ज किया गया।
 
उससे 7 अगस्त को भी एजेंसी ने कुछ देर के लिए पूछताछ की थी। उसी दिन उसकी बहन और इस मामले की मुख्य आरोपी रिया से भी एजेंसी ने पहली बार करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी।
 
रिया और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को फिर सोमवार को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए सम्मन जारी किया गया है।
 
शुक्रवार को ईडी ने इंद्रजीत, रिया के चार्टर्ड एकाउंटेंट रितेश शाह और कारोबारी प्रबंधक श्रुति मोदी से पूछताछ की थी। श्रुति मोदी, राजपूत के लिए भी काम करती थी।
 
समझा जाता है कि एजेंसी ने रिया से दिवंगत अभिनेता के साथ दोस्ती, कारोबारी सौदों एवं दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान घटित बातों के बारे में पूछताछ की थी। रिया ने अदालत में दायर की गई याचिका में कहा था कि वह राजपूत के साथ सहजीवन में थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि ईडी की पूछताछ रिया की आय, निवेश, कारोबार और पेशेवर सौदों पर केंद्रित थी। ईडी की नजर शहर के खार इलाके और नवी मुंबई में रिया से संबंधित संपत्तियों, उनकी खरीद और स्वामित्व के स्रोत पर है।
 
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि ईडी रिया से उनकी आय-व्यय और निवेश के बीच कथित रूप से मिलान नहीं होने के बारे में जवाब चाहती है। उनका कहना है कि रिया ने अपनी आय करीब 14 लाख होने का जिक्र करते हुए आयकर रिटर्न फाइल किया था, लेकिन उनके निवेश का मूल्य कथित रूप से ज्यादा है।
 
सूत्रों के अनुसार रिया ने एजेंसी को बताया कि उन्होंने अपनी आय, बचत से संपत्ति में निवेश किया है और बैंक से ऋण लिया है।
 
रिया पर राजपूत के पिता ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। शुरू में रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अपील लंबित होने का हवाला देकर ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में मामले पर 11 अगस्त को सुनवाई होनी है।
 
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था कि उनकी मुवक्किल कानून का पालन करने वाली नागरिक है और वह जांच में सहयोग करेगी। रिया ने शीर्ष अदालत से अपील की है कि बिहार पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध दर्ज मामले को मुंबई पुलिस को स्थानांतरित किया जाए। (वार्ता/भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार की गलत नीतियां, सपना दिखाया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का, कर दिया 14 करोड़ को बेरोजगार : राहुल गांधी