मुंबई। मुंबई के 'डब्बे वालों' ने भारी बारिश के बाद उपनगरीय रेल सेवाओं के बाधित होने के कारण शहर में 2 लाख से ज्यादा कामकाजी लोगों को बुधवार को टिफिन पहुंचाने में अपनी असमर्थता जाहिर की है। टिफिन पहुंचाने वाले लोग अपने-अपने गंतव्य पर समय से खाने का डब्बा पहुंचाने के लिए उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा करते हैं।
मुंबई डब्बावाला संघ के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा कि 1 दिन में करीब 2 लाख लोगों को 'डब्बे' (टिफिन) देने वाले 5,000 से ज्यादा 'डब्बे वाले' भारी बारिश के बाद ट्रेन सेवाएं बाधित होने के कारण बुधवार को ऐसा नहीं कर पाएंगे। हम गुरुवार कोअपनी सेवाएं बहाल करेंगे।
तालेकर ने कहा कि 70 स्टेशनों को जोड़ने वाली पश्चिम, मध्य और हार्बर रेलवे लाइन यह सुनिश्चित करती है कि उत्तरी उपनगरों से लंच बॉक्स शहर के दक्षिण छोर में उद्योग क्षेत्रों तक अधिकतम 2 घंटे में पहुंच जाए। मुंबई में 29 अगस्त को झमाझम बारिश के बाद डब्बेवालों ने अगले दिन अपनी सेवाओं को रद्द कर दिया था। (भाषा)