Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने जियो वर्ल्ड सेंटर में दी 'अरंगेत्रम' की प्रस्तुति

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने जियो वर्ल्ड सेंटर में दी 'अरंगेत्रम' की प्रस्तुति
, रविवार, 5 जून 2022 (22:12 IST)
मुंबई। अंबानी परिवार में एक फिर उत्सव का माहौल था। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लिए सेलिब्रेशन का दिन है। अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड सेंटर के द ग्रैंड थिएटर में राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी रखी। इसमें राधिका मर्चेंट प्रस्तुति के लिए तैयार थीं।

राधिका पहली बार मंच पर प्रस्तुति दे रही थीं। राधिका मर्चेंट के साथ ही उनके गुरु भावना ठाकर के लिए एक यादगार दिन था, जिन्होंने राधिका को भरतनाट्यम की 8 साल से ज्यादा वर्षों तक शिक्षा दी ताकि अपने अरंगेत्रम के लिए आज तैयार हो सकें। राधिका एक आला दर्जे की भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं और उन्होंने अपनी नृत्य शिक्षा पूरी होने के बाद ‘अरंगेत्रम’ प्रस्तुत किया।
webdunia

अरंगेत्रम एक तमिल शब्द है और यह एक पुरानी परंपरा है, जो मंच पर शास्त्रीय नृत्य करने और दूसरों को प्रशिक्षण देने के लिए नर्तक के स्नातक होने का प्रतीक है। इस समारोह में फिल्मी जगत की भी बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचीं। एक बार फिर से अंबानी परिवार के इस समारोह में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा और अपनी खूबसूरती से यहां चार चांद लगाते दिखे।

प्रत्येक अतिथि का स्वागत करने के लिए अंबानी परिवार उपस्थित था। कोरोना काल को देखते कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। मेहमानों के बीच उत्साह देखने लायक था क्योंकि वे जादुई धीरूभाई अंबानी स्क्वायर से होते हुए जियो वर्ल्ड सेंटर के ग्रैंड थिएटर में पहुंचे। राधिका ने मंच पर कठिन अष्टरस के साथ ही विभिन्न देवताओं की स्तुतियों पर मनमोहक प्रस्तुति मंच पर दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कतर ने भारतीय राजनयिक को किया तलब, BJP नेताओं के विवादित बयानों पर उठाया कदम