Biodata Maker

Manipur: केंद्रीय बलों ने आंतरिक मणिपुर के सांसद को इंफाल घाटी के गांव का दौरा करने से रोका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 जून 2025 (12:56 IST)
Manipur news: आंतरिक मणिपुर (Inner Manipur) के सांसद अकोइजाम बिमोल अंगोमचा (Akoijam Bimol Angomcha) को केंद्रीय बलों ने इंफाल घाटी के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव का दौरा करने से रोक दिया जिसके बाद उन्होंने राज्य पर सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन में एक काल्पनिक और असंवैधानिक रेखा, तथाकथित 'बफर जोन' सीमा बनाने का आरोप लगाया।
 
कांग्रेस सांसद अकोइजाम बिमोल अंगोमचा ने कहा कि वह रविवार को फोगाकचौ इखाई का दौरा करना चाहते थे, जो मेइती बहुल बिष्णुपुर जिले और कुकी बहुल चुराचांदपुर की सीमा पर स्थित एक बाहरी इलाका है और यह उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है।ALSO READ: मणिपुर में मिला हथियारों का जखीरा, 300 से ज्यादा राइफल बरामद
 
सांसद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर देर रात लिखे एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में मुझे बिष्णुपुर जिले के फोगाकचौ-इखाई माखा लेईकाई कीथेल (बाजार) जाने से रोक दिया गया, जो मेरे संसदीय क्षेत्र (आंतरिक मणिपुर) में आता है जबकि उस स्थान की सुरक्षा में भारतीय सेना सहित भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।
 
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि अन्य समुदायों के आम नागरिकों (जैसे पंगल समुदाय) को मेरी आंखों के सामने उसी जगह से गुजरने दिया गया लेकिन मुझे एक सांसद को रोक दिया गया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह दिखाता है कि राज्य में कैसे गुपचुप तरीक़ों से मणिपुर को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है। एक काल्पनिक और असंवैधानिक रेखा जिसे 'बफर जोन' कहा जा रहा है, खींचकर और लागू करके राज्य में सांप्रदायिक ताकतों को समर्थन दिया जा रहा है।ALSO READ: मणिपुर में बिगड़े हालात, सिर पर डाला पेट्रोल, 5 जिलों में इंटरनेट बंद, कर्फ्यू
 
अकोइजाम ने कहा कि ईमानदार और दृढ़ प्रयासों से समस्या का समाधान होगा, न कि झूठ और सनकी दृष्टिकोण से। उन्होंने कहा कि सत्य, न्याय और शांति की जीत होनी चाहिए। फोगाकचौ-इखाई मणिपुर के उन इलाकों में से एक है, जहां 3 मई 2023 को जातीय हिंसा फैलने का सर्वाधिक असर हुआ था। अब फोगाकचौ-इखाई में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।ALSO READ: दो साल से जारी संघर्ष के दौरान मारे गए लोगों की याद में मणिपुर बंद, जनजीवन प्रभावित
 
चुराचांदपुर जिले से आई हिंसक भीड़ ने फोगाकचौ-इखाई के समीतवर्ती तोरबुंग में 3 मई 2023 को कई मकानों में आग लगा दी थी जिसके बाद फोगाकचौ-इखाई के निवासी अन्यत्र चले गए थे। राज्य में मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच हिंसा बढ़ती गई और 260 से अधिक लोगों की जान चली गई। हजारों की संख्या में लोग हिंसा की वजह से बेघर हो गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने देश में गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश की, उनसे सावधान रहने की आवश्यकता

SIR सर्वे का कमाल, 40 साल के बाद घर लौटा बिछड़ा बेटा, देखते ही भावुक हुई मां, कहा— मेरो लाल मिल गयो

स्मृति-पलाश की शादी Controversy और चैट लीक हंगामे के बाद मिस्ट्री गर्ल ने किया खुलासा, कहा कभी नहीं मिली

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार और बढ़ी, फडणवीस का एकनाथ शिंदे पर पलटवार

अब SIR में OTP से सेंधमारी, सायबर अपराधी सक्रिय, क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कैसे रहे अलर्ट?

सभी देखें

नवीनतम

US Tariff के बावजूद भारत की GDP में आया उछाल, रिपोर्ट में अनुमान से ज्‍यादा निकले आंकड़े

उत्तराखंड में 12000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, CM ने बांटे नियुक्ति पत्र

सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर पर बोले CM डॉ. मोहन यादव, कानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी

दुबई हादसे के बाद HAL अध्यक्ष का बड़ा बयान, तेजस पूरी तरह सुरक्षित

रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन 2 दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत, जानिए किन मुद्दों पर हो सकती है वार्ता

अगला लेख