Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना लाइसेंस चलाया कूड़े से भरा ट्रैक्टर, पूर्व सांसद पप्पू यादव पर 5,000 का जुर्माना

हमें फॉलो करें बिना लाइसेंस चलाया कूड़े से भरा ट्रैक्टर, पूर्व सांसद पप्पू यादव पर 5,000 का जुर्माना
, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (08:34 IST)
पटना। जन अधिकार पार्टी के नेता एवं पूर्व संसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर बिना वैध लाइसेंस कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने के मामले में 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि पप्पू यादव ने इस कूड़े को राज्य सरकार में मंत्री के घर के सामने फेंकने की धमकी दी थी।
 
पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने पटना में आई बाढ़ और जलजमाव के बाद सामने आए 200 से अधिक डेंगू के मरीजों और बीमारी के रोकधाम में राज्य सरकार के असफल रहने के विरोध में यह प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि पप्पू यादव को रोककर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया, क्योंकि उनके पास हल्के वाहन चलाने का लाइसेंस था जिसकी वैधता 2017 में ही समाप्त हो गई थी।
 
पप्पू यादव ने कहा कि मुझे विरोध दर्ज कराने के मौलिक अधिकारों से वंचित किया गया। मेरे पास लाइसेंस है लेकिन बहुत ही कमजोर आधार पर चालान किया गया कि मैं भारी वाहन चलाने का अर्हता नहीं रखता।
 
उन्होंने कहा कि इस सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं। सरकार अरबों रुपए प्रचार पर व्यय कर रही है लेकिन अस्पतालों को प्लेटलेट चढ़ाने की किट के लिए कोष नहीं मिल रहा। हालांकि इस असंवेदनशील सरकार के खिलाफ मैं किसी भी तरह से आवाज उठाता रहूंगा। मैं अपने संसाधन से प्लेटलेट चढ़ाने की किट खरीदकर पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को दान करूंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मामा से परेशान बीएससी की छात्रा ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग