देहरादून। देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) परिसर में एक तेंदुआ और उसके शावक को देखे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से गुरुवार को एफआरआई परिसर को बंद कर दिया गया। देहरादून के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नीतीशमणि त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान से सटे वन में पिंजरे लगाए गए हैं और त्वरित बचाव दल के 8 सदस्य परिसर में गश्त कर रहे हैं।
एफआरआई के पंजीयक एस.के. थॉमस ने कहा कि परिसर में कई दिनों से एक तेंदुआ और उसके शावक को घूमते देखे जाने के बाद यह फैसला किया गया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए संस्थान को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुबह और शाम की सैर करने वालों समेत सभी आगंतुकों के लिए 29 दिसंबर से 15 जनवरी तक संस्थान का परिसर बंद रहेगा। एफआरआई 450 हैक्टेयर से अधिक भू-भाग में फैला है और थॉमस ने कहा कि निवासियों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी होने पर ही अपने-अपने घरों से बाहर निकलें।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta