मुंबई। मुंबई में होली उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सोमवार और मंगलवार को 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। रंगों का त्योहार सोमवार रात से होलिका दहन के साथ शुरू हो जाएगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि राज्य रिजर्व पुलिसबल (एसआरपीएफ), दंगा नियंत्रण इकाई, बम निरोधक दस्ता, यातायात पुलिसकर्मी उत्सवों पर करीबी नजर रखेंगे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
उन्होंने बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया टीम को तैनात किया जाएगा। मुंबई में समुद्र तटों, महत्वपूर्ण प्रार्थना स्थलों, मॉल और महत्वपूर्ण नेताओं की प्रतिमाओं के सामने पुलिसबल को तैनात किया जा रहा है। इन जगहों पर लोगों के जमा होने की संभावना होती है।
फोटो सौजन्य : टि्वटर