Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मणिपुर के गांव में उग्रवादियों का हमला, भारी मात्रा हथियार बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें मणिपुर के गांव में उग्रवादियों का हमला, भारी मात्रा हथियार बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंफाल , बुधवार, 1 जनवरी 2025 (10:11 IST)
Militants attack in Kangpokpi district of Manipur: मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले के कदंग्बंद गांव में मंगलवार देर रात संदिग्ध उग्रवादियों ने हमला किया। अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने रात एक बजे कांगपोकपी जिले में अपने पर्वतीय ठिकानों से इंफाल वेस्ट जिले के कदंग्बंद गांव में गोलीबारी की और बम फेंके। दूसरी ओर, बिष्णुपुर और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। 
 
पुलिस ने बताया कि कदंग्बंद गांव में तैनात ग्राम स्वयंसेवकों ने जवाबी गोलीबारी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है, गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि हमले के कारण कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी। मई 2023 में राज्य में हिंसा भड़कने के बाद से कदंग्बंद में संदिग्ध उग्रवादियों के कई हमले हुए हैं। ALSO READ: Manipur CM बीरेन सिंह बोले- I am sorry, मणिपुर हिंसा पर किससे मांगी माफी
 
भारी मात्रा में हथियार बरामद : मणिपुर के बिष्णुपुर और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव से एक एसएलआर और एक मैगजीन, .303 राइफल, 12 बोर की सिंगल बैरल पिस्तौल, नौ एमएम की पिस्तौल और मैगजीन, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, दो इंसास राइफल मैगजीन, चार हथगोले, एक डेटोनेटर, गोला-बारूद और अन्य सामग्री जब्त की। ALSO READ: year ender 2024 : मणिपुर के लिए उथल पुथल भरा रहा 2024, हिंसा से आम लोग परेशान
 
सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के लीशांगथेम इकोप पाट इलाके से दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, 9 एमएम की तीन पिस्तौल (देसी), एक हथगोला, चार एमके-13टी और गोलाबारूद जब्त किया। इस बीच, पुलिस ने जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सदस्य को मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले में मंत्रिपुखरी बाजार से गिरफ्तार किया। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ के होटल में परिवार के 5 लोगों की हत्या, आरोपी अरशद गिरफ्तार