Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Indore : CM शिवराज ने इंदौर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, बोले- टूव्हीलर से सस्ता पड़ेगा इसका सफर

हमें फॉलो करें Indore : CM शिवराज ने इंदौर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, बोले- टूव्हीलर से सस्ता पड़ेगा इसका सफर
इंदौर , शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (19:48 IST)
Metro train in Indore : शनिवार शाम से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गांधी नगर स्टेशन पर ट्रायल के लिए पूजन कर हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि मेट्रो का सफर टू्व्हीलर से भी सस्ता पड़ेगा। शिवराज सिंह ने मेट्रो का सफर भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर का एक नया दौर प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर मेरे सपनों का शहर है, इंदौर स्वच्छतम शहर है, इंदौर स्मार्ट शहर है, इंदौर आईटी सीटी है, इंदौर हाईटेक सीटी है। उन्होंने कहा कि अब इंदौर ने टेंपू से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है। इंदौर में मेट्रो मतलब नई परिवहन क्रांति।
webdunia
कुछ वर्षों पहले तक सपना हुआ करता था कि हमारे देश में भी कभी मेट्रो चलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कारण ये संभव हुआ है। 
webdunia
बीच में मेट्रो का काम बंद हो गया था, पिछली सरकार ने ठंडे बंस्ते में पटक दिया था। लेकिन फिर से सरकार आने के बाद हमने युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ किया और अब कितने कम समय में कई काम इंदौर में पूरे हुए हैं। 
webdunia
इंदौर में जिस तेजी से 6.3 किमी लंबे मेट्रो बायोटेक का निर्माण 484 दिन में हो गया। ट्रैक बिछाने का काम केवल 4 महीने में पूरा किया गया। 13  ट्रैक टर्नआउट का निर्माण मात्र 27 दिन में किया गया। Edited by:  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

समय पूर्व मृत्यु के जोखिम को कम करती हैं ये गतिविधियां, रिसर्च में शोधकर्ताओं ने किया यह दावा...