सपा का घोषणा पत्र प्रचार की नाटकबाजी : मायावती

Webdunia
रविवार, 22 जनवरी 2017 (16:45 IST)
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा के घोषणा पत्र को प्रचार की नाटकबाजी करार देते हुए रविवार को कहा कि सपा सरकार के 5 साल में काम की बजाय अपराध बोलता नजर आया।

 
मायावती ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद एक बयान में कहा कि घोषणा पत्र मात्र औपचारिकता निभाने वाला प्रचार नाटकबाजी है। 
 
उन्होंने कहा कि अपनी गलत जातिवादी नीतियों और कार्यक्रमों से प्रदेश को पिछले 5 साल तक लगातार अराजक, आपराधिक, सांप्रदायिक दंगे और भ्रष्टाचार का जंगलराज देकर सपा ने अपने पिछले घोषणा पत्र का जिस तरह मजाक बनाया है, उससे उसे दोबारा घोषणा पत्र जारी कर नए वादे करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है। फिर भी जनता को धोखा देने के लिए ऐसा दुस्साहस किया गया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 
मायावती ने कहा कि सपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल में काम कम और अपराध ज्यादा बोलता रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक प्रचार में 'काम बोलता है' शीर्षक से लघु फिल्म बनाई गई है जिसका प्रसारण समय-समय पर टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर किया गया है।
 
उन्होंने सपा सरकार के शासनकाल में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने का उल्लेख करते हुए कहा कि अखिलेश ने घोषणा पत्र जारी करते समय बसपा सरकार के समय स्थापित किए गए हाथियों का बार-बार जिक्र कर हमारी पार्टी के चुनाव चिन्ह का मुफ्त में प्रचार किया।
 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अराजकता और जंगलराज से त्रस्त उत्तरप्रदेश की जनता अब सपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। विधानसभा चुनाव में जनता दागी सपा सरकार को उसके गलत क्रिया-कलापों की सजा अवश्य देगी। 
 
उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने घोषणा पत्र जारी करते समय मायावती पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि 'आजकल पत्थर वाली सरकार के लोग टीवी पर बहुत दिखाई देते हैं। नोएडा और लखनऊ में लगे पत्थर याद दिलाते हैं कि अगर उनकी (बसपा) सरकार बनी और मौका मिला तो इससे बड़े हाथी लगा दिए जाएंगे।' (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अमित शाह बोले, कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की होती है जरूरत

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड निकिता पोरवाल बोलीं, मेरे परिवार को लड़का होने की उम्मीद थी लेकिन मेरे जन्म का जश्न मनाया

अगला लेख
More