Manipur Violence : मणिपुर में 3 मई से जातीय हिंसा की शुरुआत के बाद से इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया था। 23 सितंबर को यहां मोबाइल इंटरनेट से बैन हटाने का फैसला लिया गया। इसके बाद यहां 2 छात्रों के शव का फोटो वायरल हो गया। इस फोटो के वायरल होने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया। इसमें छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। इसमें 30 छात्रों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स जुलाई से लापता दोनो छात्रों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी सुरक्षाबलों से उनकी झड़प हो गयी। जिसमें 30 छात्र घायल हो गए।
पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया है कि फेईजैम हेमजीत (20 साल) और हिजाम लिंथोइनगांबी (17) इस साल जुलाई में लापता हो गए थे। आखिरी बार उन्हें एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में देखा गया था। इसके बाद से दोनों की कोई खबर नहीं मिली है।
लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राज्य सरकार का दावा है कि यह मामला पहले ही CBI को सौंपा जा चुका है, जो फिलहाल जांच कर रही है।