Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पुलिस प्रताड़ना से था परेशान, मंत्री के घर के बाहर आत्मदाह का प्रयास

हमें फॉलो करें पुलिस प्रताड़ना से था परेशान, मंत्री के घर के बाहर आत्मदाह का प्रयास

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (10:51 IST)
कानपुर। योगीराज में आम जनता को किस तरह से पुलिस की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है इसका अंदाजा कुछ इस प्रकार से लगाया जा सकता है कि एक ऑटो चालक ने मजबूर होकर कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला स्थित प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का आवास है। यहां राकेश सोनी नामक एक ऑटो चालक ने केरोसिन डाल अपने को आग के हवाले कर दिया। ऑटो चालक को बीच सड़क पर जलते देख मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग को बुझाकर घायल को इलाज के लिए भेज दिया।
 
राकेश का कहना है कि बीती 17 तारीख को क्षेत्र के रहने वाले सुरेश पासवान व मुकेश सोनी ने उनकी पत्नी कुसुम के साथ अभद्रता की और उनके साथ मारपीट की। जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उल्टा मुझ पर ही शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर दी।
 
इसके बाद भी पुलिस का मन नहीं भरा तो उसने कुछ दिन बाद फिर से कार्रवाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर राकेश अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ ऑटो से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के घर पहुंचा और चलती ऑटो में ही खुद को आग लगा ली। आग लगते ही आटो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, जिसके बाद पुलिस ने किसी प्रकार से आग बुझाई।
तब तक राकेश थोड़ा झुलस चुका था और पत्नी व बच्चे भी ऑटो टकराने से चोटिल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने सभी का इलाज कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपों की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्यमंत्री नहीं, विपक्ष के नेता की तरह काम कर रहे केजरीवाल : माकन