टमाटर बेचकर करोड़पति बना किसान, 1 माह में कमाए 3 करोड़

Webdunia
बुधवार, 19 जुलाई 2023 (11:39 IST)
Tomato news : टमाटर की बढ़ती कीमतों से जहां एक ओर आम आदमी का हाल बेहाल है तो दूसरी ओर इसने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है। टमाटर की फसल ने महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान के वारे न्यारे कर दिए। पुणे के इस किसान ने तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए पिछले एक माह में टमाटर की फसल बेचकर 3 करोड़ रुपए की कमाई की।
 
पुणे जिले की जुन्नार तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर (36) को इस साल मई में कम दाम की वजह से बड़ी मात्रा में टमाटर की फसल को फेंकना पड़ा था। इसके बावजूद भी उसने अपने 12 एकड़ के खेत पर टमाटर की खेती की।
 
अब टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच गायकर की कड़ी मेहनत ने शानदार नतीजे दिए हैं और वह करोड़पति बन गया है। गायकर का दावा है कि उन्होंने 11 जून से 18 जुलाई के बीच अपनी टमाटर की उपज बेचकर तीन करोड़ रुपए की कमाई की है।
 
गायकर ने कहा कि इस अवधि के दौरान उन्होंने जुन्नार तहसील के नारायणगांव में कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) में तीन करोड़ रुपए में टमाटर के 18,000 केरेट (प्रत्येक केरेट में 20 किलोग्राम टमाटर) बेचे हैं। उनका इरादा टमाटर के 4,000 शेष केरेट बेचकर करीब 50 लाख रुपए की कमाई करने का है।
 
गायकर ने बताया कि उन्होंने टमाटर की खेती और परिवहन पर कुल 40 लाख रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास 18 एकड़ के खेत हैं। इनमें से 12 एकड़ में मैंने टमाटर की खेती की। 11 जून से टमाटर के 18,000 केरेट बेचकर मैं तीन करोड़ रुपए कमा चुका हूं।
 
गायकर ने 11 जून को 770 रुपए प्रति केरेट (37 से 38 रुपए प्रति किलोग्राम) के भाव पर टमाटर बेचा। 18 जुलाई को उन्हें प्रति केरेट 2,200 रुपए (110 रुपए प्रति किलोग्राम) का भाव मिला।
 
गायकर ने याद करते हुए कहा कि कैसे दो माह पहले कम भाव की वजह से उन्हें अपनी टमाटर की कटी फसल को फेंकना पड़ा था। उन्होंने कहा कि यह टमाटर उत्पादकों के लिए सबसे अच्छा समय है, लेकिन हमने सबसे खराब समय भी देखा है। मई के महीने में मैंने एक एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए, लेकिन कीमतें बहुत कम होने के कारण बड़ी मात्रा में उपज को फेंकना पड़ा। मैंने उपज फेंक दी थी क्योंकि प्रति केरेट दर सिर्फ 50 रुपए थी, यानी 2.50 रुपए प्रति किलोग्राम।
 
गायकर ने बताया कि 2021 में उन्हें 15 लाख से 16 लाख रुपए का घाटा हुआ था और पिछले साल भी उन्होंने मामूली लाभ ही कमाया था।
 
एक अन्य किसान राजू महाले ने भी चालू सीजन में टमाटर के ढाई हजार केरेट बेचकर 20 लाख रुपए कमाए हैं।
 
नारायणगांव कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारी अक्षय सोलात ने गायकर की उपज खरीदी है। सोलात ने कहा कि इस समय टमाटर बाजार उछाल पर है। उन्होंने टमाटर 2,400 रुपए प्रति केरेट के भाव पर खरीदा है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 15 साल से इस कारोबार में हूं। लेकिन टमाटर में इस तरह की तेजी पहले कभी देखने को नहीं मिली है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

MP: ग्वालियर में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और बेटी घायल

सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 6 आरोपियों समेत 32 हिरासत में, रातभर चला हंगामा

हरियाणा के चुनावी दंगल में कांग्रेस का सुरक्षित दांव,सीटिंग विधायकों के साथ दिग्गजों पर दांव, AAP से गठबंधन की भी संभावना

Petrol Diesel Prices: Crude Oil के भावों में आई तेजी, जानें क्या हैं पेट्रोल डीजल के ताजा भाव

पटना में बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या

अगला लेख
More