Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर जश्न, मंत्री पटवारी ने गिनाईं उपलब्धियां

हमें फॉलो करें कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर जश्न, मंत्री पटवारी ने गिनाईं उपलब्धियां

विशेष प्रतिनिधि

, सोमवार, 17 जून 2019 (15:33 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार 6 महीने पूरे होने पर जमकर जश्न मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ और अतिशबाजी कर खुशी मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, वहीं इस मौके पर मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार की 6 महीनों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। 
 
कर्जमाफी- किसानों को वरदान : किसानों की कर्जमाफी को मंत्री जीतू पटवारी ने सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने बड़ी संख्या में कर्जमाफी करके किसानों को राहत पहुंचाई है। 'जय किसान ऋण माफी योजना' के अंतर्गत प्रदेश के लाखों किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया गया है और अब किसानों की कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। मंत्री ने सरकार की कर्जमाफी योजना को ऐसी योजना बताया जो अब तक विश्वभर में कहीं लागू नहीं हुई है।
webdunia
किसानों को दी सस्ती बिजली : पटवारी दावा करते हैं कि कमलनाथ सरकार ने किसानों को बहुत ही कम कीमतों पर बिजली देने का काम किया है। जहां पहले 5 हॉर्स पॉवर के बिजली कनेक्शन के लिए किसान को लगभग 7 हजार रुपए चुकाने होते थे, वहीं आज 5 हॉर्स पॉवर के बिजली कनेक्शन के लिए किसान को मात्र तीन हजार से तीन हजार पांच सौ रुपए ही देना होता है। जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रति यूनिट बिजली की दर को भी कम किया है।
 
सरकार से जनता खुश : जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार के 6 महीने के कामकाज से जनता खुश है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों से जनता को फायदा पहुंचा है जिससे समाज का हर वर्ग खुश है और कमलनाथ सरकार प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे कामयाब और ऐतिहासिक सरकार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रचंड गर्मी का तांडव, औरंगाबाद में लू के प्रकोप ने ली 47 लोगों की जान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट