नई दिल्ली। वरिष्ठ कला समीक्षक, इतिहासकार, संस्कृति अध्येता तथा ललित निबंधकार नर्मदा प्रसाद उपाध्याय को 'लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति राष्ट्रीय सम्मान' दिए जाने की घोषणा नई दिल्ली में की गई है।
लोकनायक जयप्रकाश स्मृति कला एवं संस्कृति प्रतिष्ठान द्वारा कला तथा संस्कृति के क्षेत्र में किए गए लेखन के लिए यह सम्मान प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
सम्मान और पुरस्कार का यह कार्यक्रम इस संस्थान तथा 'लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र' के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 21 दिसंबर 2022 को आयोजित होगा।
मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथसिंह, प्रख्यात नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह तथा नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी होंगे।
यह पुरस्कार कला तथा संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों को पिछले वर्षों में प्रदान किया गया है। इनमें पद्मभूषण छन्नूलाल मिश्र, अनूप जलोटा, सहित अशोक भौमिक, विरेश्वर भट्टाचार्य तथा प्रभाकर कोल्टे जैसे चित्रकार शामिल हैं।