चेन्नई। वर्तमान में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले में सबसे ऊपर चल रहे तमिलनाडु में सरकार ने लॉकडाउन (Lokdown) 7 जून तक बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है तमिलनाडु में अभी देश के सभी राज्यों से ज्यादा संक्रमितों के मामले आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में 7 जून को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान सुबह 7 से शाम 6 बजे के बीच किराने के सामान की डिलीवरी की जा सकेगी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को तमिलनाडु में 33 हजार 361 मामले सामने आए थे, जो कि सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 लाख 78 हजार 621 हो गई है। वहीं एक दिन में 474 लोगों की मौत हो गई। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 22 हजार 289 हो गया है।