कोरिया जिले में सफल नहीं हो सके टिड्डी दल के मंसूबे, कर्नाटक हुआ बेफिक्र

Webdunia
सोमवार, 1 जून 2020 (17:50 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में बसे कोरिया जिले में टिड्डी दल ने वहां के वन क्षेत्र में प्रवेश किया लेकिन जिले के अधिकारियों ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से टिड्डों के दल ने कोरिया जिले के वन क्षेत्र में प्रवेश किया था। कृषि विभाग ने इससे बचाव के लिए कीटनाशकों का छिड़काव करना प्रारंभ किया, तब यह दल वापस लौट गया।
ALSO READ: टिड्डी दल का आतंक, PM मोदी ने बताया प्लान, कैसे होगा खात्मा
राज्य के कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक एमएस केरकेट्टा ने बताया कि रविवार को टिड्डों का एक छोटा दल मध्यप्रदेश के सीधी जिले की तरफ से कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत मानिकतरई और ज्वारिटोला गांव की ओर आया था। उन्होंने बताया कि टिड्डी यह छोटा दल था और लगभग 300 मीटर तक भीतर आया था। 
 
केरकेट्टा ने बताया कि चूंकि टिड्डी दल के संभावित खतरे को देखते हुए विभाग को पहले से ही सतर्क कर दिया गया था, इसलिए जैसे ही दल ने प्रवेश किया दमकल वाहनों की मदद से उन पर कीटनाशकों का छिड़काव शुरू कर दिया गया, इससे अधिकांश कीड़ों की मौत हो गई तथा कुछ वापस लौट गए।
 
उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र होने के कारण यहां फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और न ही क्षेत्र में वृक्षों को भी नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले में टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए कृषि, बागवानी, वन तथा राजस्व विभाग का संयुक्त दल बनाया गया है। दल राज्य के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में लगातार निगरानी कर रहा है।
ALSO READ: Locust Attack: टिड्डी दल के बारे में 10 बातें जो जानना बहुत जरूरी है
केरकेट्टा ने बताया कि राज्य में पिछले 58 वर्षों में पहली बार है कि राज्य के सरगुजा क्षेत्र में टिड्डी दल ने प्रवेश किया है। अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र ने पिछले सप्ताह राज्य के कृषि विभाग के अधिकारियों और किसानों को इन टिड्डियों के प्रति सचेत रहने तथा उचित कदम उठाने के लिए कहा था।
 
उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी फसलों और पेड़ों की रक्षा करने की सलाह दी गई है तथा सभी सीमावर्ती जिलों में कीटनाशक के छिड़काव के लिए स्प्रेयर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों को थालियों, टिन के बक्से और ध्वनि पैदा करने वाले यंत्रों से इन टिड्डियों को भगाने के लिए शोर मचाने की सलाह दी गई है।
 
कर्नाटक में किसानों को डरने की जरूरत नहीं : कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने सोमवार को टिड्डियों के हमले की आशंका से डरे किसानों से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि टिड्डी दल दूसरे राज्यों की तरफ मुड़ गए हैं। कई उत्तरी राज्यों में टिड्डियों के हमलों के मद्देनजर, कर्नाटक के किसान खासकर उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के बीदर और कलबुर्गी के किसान बहुत चिंतित थे।
ALSO READ: यूपी में कोराना महामारी के साथ अब टिड्डी कीट दल का प्रकोप, जानिए क्या है उपाय...
पाटिल ने कहा कि वह देश में टिड्डियों के हमले की खबर से काफी चिंतित थे। यह भी डर था कि यह बीदर, कलबुर्गी या यादगिरी तक पहुंच सकते हैं और हमने उसी के अनुसार तैयारी भी की थी, लेकिन सौभाग्य से वे दूसरे राज्यों की तरफ बढ़ गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

कोर्ट ने दी Union Carbide कचरे के निपटान के परीक्षण की मंजूरी, 3 चरणों में पिथमपुर में ऐसे जलेगा ये जहर

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से रूद्राक्ष महोत्सव, 7-8 लाख श्रद्धालुओं के लिए लिए विशेष व्यवस्था

Weather Update : इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, कहां गिरेगी बर्फ?

नई दिल्ली स्टेशन पर क्यों मची भगदड़? RPF ने रिपोर्ट में किया खुलासा

अगला लेख
More