नजफगढ़ में लगातार तीसरे दिन दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Webdunia
रविवार, 31 जनवरी 2021 (11:01 IST)
नई दिल्ली। दक्षिणी-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में एक तेंदुए की मौजूदगी की खबरों से हड़कंप मच गया। तेंदुए की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी दिल्ली के उप वन संरक्षक नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया और उसमें एक जीवित पशु को रखा गया है। गुरुवार को ऐसे वीडियो सामने आए थे, जिसमें तेंदुआ एक आवासीय क्षेत्र के आसपास घूमता हुआ दिखा था। आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की वजह से लोग घबरा गए हैं और वन विभाग उसे पकड़ने में जुटा है।
 
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले 27 जनवरी को सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर कैद हुई थी। फिर एक वन अधिकारी ने भी इलाके में उसकी मौजूदगी की पुष्टि की।
 
अधिकारी ने बताया, ‘28 जनवरी को घुमानहेड़ा गांव में फिर तेंदुआ दिखा था और वह 29 जनवरी को भी नजफगढ़ नाले के निकट भी दिखा।‘
 
उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। उन्हें तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है।
 
श्रीवास्तव ने बताया, ‘वह एक शर्मिला जीव है। हो सकता है कि वह इलाके में कहीं छिपा हुआ हो। हमें खबर मिली है कि उसे फिर से घुमानहेरा गांव में देखा गया।‘
 
वन विभाग के कर्मी नजफगढ़ और निकटतम क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में पर्चे बांटे हैं और दीवारों पर पोस्टर भी चिपकाए हैं।
 
श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमने लोगों से कहा कि वे अकेले, खास तौर पर रात के वक्त घर से बाहर न निकलें। बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। हमारा मानना है कि यह तेंदुआ इंसानी बस्ती से दूर जा रहा है क्योंकि शनिवार को हमें उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली। हो सकता है कि वह हरियाणा की सीमा की ओर बढ़ गया हो।‘ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

IAI Harop: इजरायली ड्रोन, घात लगाकर करता है टारगेट, देशभक्‍त ऐसा कि क्षमता खत्‍म होने पर खुद को उड़ा लेता है

लश्कर के समूह TRF को आतंकी संगठन घोषित किया जाए, सर्वदलीय बैठक में असदुद्दीन ओवैसी ने की यह मांग

पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना निशाना नहीं थे, MEA की ब्रीफिंग में बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी

Operation Sindoor के बाद Pakistan में अब पानी से मचेगी तबाही, भारत का water strike, देखें वीडियो

जम्‍मू से आई सुकून वाली खबर, मस्जिद और मदरसों ने खोले विस्थापितों के लिए दरवाजे

अगला लेख