सचिन पायलट की मांग का नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने किया समर्थन

Webdunia
मंगलवार, 16 मई 2023 (23:51 IST)
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने मंगलवार को कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) की राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पुनर्गठन और परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थियों को मुआवजा देने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की घटनाओं के कारण पेपर रद्द होने पर उम्मीदवारों को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।
 
भारतीय जनता पार्टी के नेता राठौड़ ने अशोक गहलोत नीत सरकार में सचिन पायलट के उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे नीत सरकार को लेकर आरोपों के संबंध में पायलट की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आरपीएससी को न केवल भंग कर दिया जाना चाहिए बल्कि पेपर लीक और भ्रष्टाचार के पूरे मामले की न्यायिक आयोग से जांच होनी चाहिए। पेपर लीक की घटनाओं के कारण पेपर रद्द होने पर उम्मीदवारों को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।
 
पायलट द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को लेकर आरोप के संबंध में राठौड़ ने पायलट पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि पायलट चुप क्यों थे और 19 महीने तक उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया? राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग नेताओं के नेतृत्व में 2 गुटों में बंटी हुई है और सरकार के मंत्रियों ने सोमवार को जयपुर में पायलट की रैली के दौरान अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
 
उन्होंने प्रदेश में आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविर के लिए गहलोत नीत सरकार पर भी हमला बोला। राठौड़ ने कहा कि जनता के पैसे से विज्ञापनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की फोटो छापी जा रही है, जो जनता के पैसे का दुरुपयोग है। राठौड़ ने कहा कि दौसा में ऐसे ही एक शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र से जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, क्या बोले CJI

अगला लेख
More