Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्या के शहीद राजकुमार यादव को नम आंखों से विदाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ayodhya

संदीप श्रीवास्तव

, मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (15:16 IST)
अयोध्या। गत शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए अयोध्या के लाल कोबरा कमांडो राजकुमार यादव को मंगलवार को नम आंखों एवं पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 
 
शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पूरी अयोध्या सरयू तट पर उमड़ पड़ी। सशस्त्र बल के जवानों ने शहीद को सलामी दी। सरयू के तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ यादव का अंतिम संस्कार किया गया। यादव के पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। 
 
Ayodhya
इससे पहले देर रा‍त शहीद का पार्थिव शरीर अयोध्या पहुंचा। जैसे ही शहीद का शव पहुंचा परिवार और आसपास के घरों में कोहराम मच गया। शहीद की पार्थिव देह रानोपाली स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखी गई।
 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 20 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शहीद हो गई थे। इनमें अयोध्या के कोबरा कमांडो राजकुमार यादव भी शहीदों में शामिल हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ground Report : गुजरात में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग