Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सबसे खूबसूरत हवाईअड्डों में गिना जाता है कोझिकोड एयरपोर्ट

हमें फॉलो करें सबसे खूबसूरत हवाईअड्डों में गिना जाता है कोझिकोड एयरपोर्ट
, शनिवार, 8 अगस्त 2020 (18:43 IST)
नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को उसके प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से देश के सबसे खूबसूरत हवाईअड्डों में गिना जाता है, पर शुक्रवार को वहां का दृश्य भयावह था। एयर इंडिया एक्सप्रेस का दुबई से लौटा बोइंग 737 विमान कोझिकोड हवाईअड्डे के रनवे से फिसलकर घाटी में गिरकर 2 खंड हो गया। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

एयर इंडिया की किफायती सेवाएं देने वाली अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चार साल पहले कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को देश के ‘सबसे खूबसूरत हवाईअड्डे और हवाईपट्टी’ की सूची में शामिल किया था।

एयरलाइन ने 26 अगस्त, 2016 को देश के सबसे खूबसूरत रनवे और हवाईअड्डों पर ब्लॉग लिखा था। इसमें कहा गया था कि उड़ान का आनंद उस समय और बढ़ जाता है जबकि आपका स्वागत प्रकृति से भरपूर खूबसूरती से होता है। आपको लगता है कि आप अपने सपनों की जगह पर आ गए हैं।

केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे के ‘टेबलटॉप’ रनवे (उभरे स्थल की हवाई पट्टी) पर विमान उतारना पायलटों के लिए हमेशा से चुनौती भरा रहा है। वहां किसी तरह की चूक या गलती के लिए गुंजाइश नहीं है। ब्लॉग में देश के खूबसूरत हवाईअड्डों तथा हवाईपट्टी का जिक्र किया गया था। इसमें कोझिकोड के हवाईअड्डे का भी उल्लेख था।कोझिकोड को कालीकट भी कहा जाता है।

एयरलाइन की वेबसाइट पर लिखे ब्लॉग पोस्ट में कहा गया था, कालीकट का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा केरल के कोझिकोड और मल्लापुरम शहरों को सेवाएं प्रदान करता है। स्थानीय लोग इसे करीपुर हवाईअड्डा भी कहते हैं, क्योंकि यह मल्लापुरम से करीब 25 किलोमीटर और कोझिकोड से करीब 28 किलोमीटर दूर करीपुर में स्थित है।
ब्लॉग में कोझिकोड के हवाईअड्डे के बारे में लिखा था, यह देश के टेबलटॉप रनवे वाले तीन हवाईअड्डों में से है। पहाड़ी क्षेत्र में स्थित इस हवाईअड्डे पर विमान उतारना पायलटों के लिए हमेशा से चुनौतीभरा रहा है। इस ब्लॉग में जिन अन्य हवाईअड्डों का जिक्र किया गया है उनमें मिजोरम, लक्षद्वीप, लेह और शिमला शामिल हैं।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुलासा : कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे-10 को लेकर Aviation expert ने 9 साल पहले दी थी चेतावनी