आखिर कश्मीरियों की दुआ हुई कबूल, बर्फ गिरी पर मामूली सी

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 13 जनवरी 2024 (18:00 IST)
Kashmiris' prayers regarding snowfall were answered : आखिर कश्मीरियों की दुआ कबूल हो गई है। कई महीनों के सूखे के बाद कश्मीर में बर्फबारी का आगमन हो ही गया। हालांकि बर्फबारी इतनी नहीं है कि वह कश्मीरियों को भरपूर खुशी दे सके पर चेहरों पर मुस्कराहट आई है और साथ ही उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में जमकर बर्फबारी होगी।

कई महीनों से बारिश न होने का परिणाम यह था कि कश्मीर की लाइफ लाइन माने जाने वाला दरिया जेहलम भी पहली बार 66 सालों के दौरान दूसरी बार पूरी तरह से सूख गया था, जो कश्मीरियों की चिंता का कारण बन गया था। अब उन्होंने राहत की सांस ली है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कश्मीर में लंबे समय से जारी शुष्क दौर बाधित हो गया क्योंकि जम्मू-कश्मीर के बांडीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में रातभर हल्की बर्फबारी हुई, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई। हल्के पश्चिमी विक्षोभ ने शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर को प्रभावित किया था, जिसके परिणामस्वरूप उत्तरी कश्मीर के गुरेज क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हुई। लद्दाख के द्रास में भी बहुत हल्की बर्फबारी हुई, पर वहां बर्फ के जमा होने की कोई सूचना नहीं है।

पिछले साल दिसंबर के दौरान, जम्मू और कश्मीर में वर्षा में 79 फीसदी की कमी का सामना करना पड़ा और जनवरी के शुरुआती सप्ताह में कोई वर्षा नहीं हुई। आसमान में बादल छाए रहने के कारण कश्मीर के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान बढ़ गया, जो इस मौसम के सामान्य स्तर से कई डिग्री अधिक है।
ALSO READ: बर्फ गिरे या नहीं, ट्यूलिप तो खिलेंगे कश्मीर में
मौसम विज्ञानियों ने शनिवार को 16 और 20 जनवरी को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई, लेकिन कहा कि 23 जनवरी तक शुष्क मौसम जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुष्क मौसम 23 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है और 16 और 20 की शाम को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।
ALSO READ: कई सालों के बाद चिल्लेकलां के 20 दिन बिना बर्फ के बीतने पर चिंता में हैं कश्मीरी
याद रहे कश्मीर घाटी सर्दियों की 40 दिनों की कठोर अवधि चिल्ले कलां के अंतर्गत है, जो 30 जनवरी को समाप्त होगी। हालांकि इसका मतलब सर्दियों का अंत नहीं है। इसके बाद 20 दिन की लंबी अवधि चिल्ले खुर्द आती है जो 30 जनवरी से 19 फरवरी के बीच होती है और 10 दिन की लंबी अवधि चिल्ले बच्चा (बच्चों की ठंड) होती है जो 20 फरवरी से 1 मार्च तक होती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More