श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दूसरी इस मामले में एसआईटी का भी गठन किया गया है ताकि जांच में तेजी लाई जा सके।
पंडित की गत 22 जून की रात को मस्जिद के बाहर उस समय पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी जब वह मस्जिद के भीतर से आने वाले लोगों की तस्वीरें ले रहे थे। इसी दौरान उनकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई और भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। इसके बाद भीड़ ने लाठियों से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी।
इस मामले में दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि तीन लोगों को रात गिरफ्तार किया गया और सात लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने बताया कि यह अधिकारी इन्हीं लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। (वार्ता)