लखनऊ। इस समय उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद यातायात पुलिस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वह भी ऐसे काम के लिए जिसे सुनकर आप भी मुरादाबाद यातायात पुलिस की तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे।
एक तरफ जहां यातायात नियमों का पालन आम जनमानस नहीं करता है और ज़रा सी भूल उसके लिए मौत का कारण बन जाती है। इन सबको देखते हुए मुरादाबाद की यातायात पुलिस ने अब करवाचौथ का सहारा लिया है।
आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या किया है, जिसमें आम जनमानस शायद जिस बात को आसानी से नहीं समझ पा रहा है, वह शायद करवाचौथ के दिन समझ जाए। इसके लिए यातायात पुलिस ने महिलाओं का सहारा लिया है। दरअसल, मुरादाबाद यातायात पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर पोस्टर लगवाए हैं। जिसमे महिलाएं एक हाथ में छलनी से करवा चौथ के चांद को निहार रही हैं तो दूसरे हाथ में पूजा की थाली में हेलमेट रखा हुआ है।
इसका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि इस अवसर पर महिलाओं की बात मानते हुए यातायात नियमों का पालन उनके पति करने लगें और हेलमेट का प्रयोग सर्वप्रथम हो जाए। जैसे ही यह पोस्टर सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच रहे हैं तो लोग मुरादाबाद यातायात पुलिस के इस काम की सराहना कर रहे हैं।
एसएसपी मुरादाबाद ने बताया कि इस पहल से हो सकता है कि बिना हेलमेट के चलने वालों को कुछ फर्क पड़े और वह हेलमेट पहनना शुरू कर दें। इस पहल का मकसद लोगों को जागरूक करना है।