करुणानिधि की हालत बेहद नाजुक, अस्पताल के बाहर जुटे हजारों समर्थक

Webdunia
मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (17:03 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि की सेहत में और गिरावट को लेकर समर्थकों में बैचेनी है और बड़ी संख्या में वह कावेरी अस्पताल के बाहर जमा हो रहे हैं।
 
कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वराज की तरफ से मंगलवार की शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि करुणानिधि की सेहत में पिछले कुछ घंटों में काफी गिरावट आई है और हालत अत्यंत गंभीर है। 

बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री को अधिकतम चिकित्सा सहायता देने के बावजूद उनके महत्वपूर्ण अंग ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं।

अस्पताल के बाहर समर्थक उनकी बेहतरी की दुआ कर रहे हैं। राज्य के हर कोने से पूर्व मुख्यमंत्री के चहेते अस्पताल के बाहर जुट रहे हैं और हाथ में पार्टी के झंडे और करुणानिधि की फोटो लेकर उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए नारे लगा रहे हैं।
 
पूर्व मुख्यमंत्री की चिंताजनक सेहत को देखते हुए उनके परिवार के नजदीकी लोग लगातार अस्पताल आ रहे हैं। इनमें द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन, पूर्व केंद्रीय मंत्री एम के अझागिरी, पुत्री और राज्यसभा सदस्य कनिमोझी,  पार्टी के विधायक और अन्य नेता शामिल हैं।
 
इसके अलावा पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, टीएमसी नेता जी के वासन, तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ई वी के एस एलनगोवन, द्रमुक महासचिव वाइको और अन्य दलों के नेता भी अस्पताल पहुंच कर करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं।
 
करुणानिधि रक्तचाप गिरने के बाद पिछले 11 दिन से कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर उन पर बराबर निगरानी रखे हुए हैं। चिकित्सकों का कहना कि बढ़ती उम्र की वजह से उनकी सेहत में गिरावट आ रही है और प्रमुख अंगों को सक्रिय रखना चुनौती है।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

आयुष्मान भारत योजना पर कोर्ट पहुंचे भाजपा सांसद, दिल्ली सरकार को नोटिस

अगला लेख
More