कर्नाटक सियासी संकट : बागी विधायकों ने लगाई सुरक्षा की गुहार, कांग्रेसी नेताओं से है खतरा

Webdunia
सोमवार, 15 जुलाई 2019 (11:53 IST)
कर्नाटक का सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई के एक होटल में ठहरे 14 बागी विधायकों ने एक बार फिर मुंबई पुलिस को खत लिखते हुए कांग्रेस के सीनियर नेताओं से सुरक्षा की मांग की है। विधायकों ने इन नेताओं से अपने को खतरे की बात कही है।
 
खबरों के मुताबिक, कर्नाटक के 14 बागी विधायकों ने रविवार को फिर एक बार मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की। पत्र में उन्‍होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आज़ाद सहित किसी भी कांग्रेसी नेता से मिलने से इनकार किया है। विधायकों ने इन नेताओं से अपने को खतरे की बात कही है।

ऐसी संभावना है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आज़ाद जैसे वरिष्ठ नेता आज इन बागी विधायकों से मिलने के लिए होटल पहुंच सकते हैं। हालांकि विधायकों ने किसी भी कांग्रेसी नेता से मिलने से इनकार किया है।

उच्‍चतम न्‍यायालय मंगलवार को 6 अन्य बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। मंगलवार को कोर्ट कर्नाटक के विधायकों के इस्तीफे को लेकर सुनवाई करेगा। इस दौरान हंगामे के आसार को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि कर्नाटक में संकटग्रस्त कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन रविवार को गहन वार्ता में जुटे रहे, जिससे सरकार को बचाने के लिए आगे की रणनीति तय की जा सके। वहीं इस्तीफा देने वाले कांग्रेसी विधायक एम टीबी नागराज को मनाने की कोशिश रविवार को नाकाम हो गई।

मुंबई में रुके बागी विधायकों ने यह स्पष्ट किया कि वे एकजुट हैं और अपने इस्तीफे को लेकर दृढ़ हैं। राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने जोर देकर कहा कि गठबंधन बहुमत गंवा चुका है और मांग की कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी तत्काल इस्तीफा दें या सोमवार को विश्वास मत हासिल करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

हमारे सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं : भारतीय वायुसेना

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

अगला लेख