Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्नाटक में IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें harsh bardhan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (12:05 IST)
Karnataka news in hindi : कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी  हर्षवर्धन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे।
 
दुर्घटना रविवार शाम उस समय हुई जब हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया। हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं।
 
पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गडकरी बोले, राजनीति असंतुष्ट आत्माओं का सागर