Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कानपुर पुलिस टीम पर हमला करने वाले 2 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में हुए ढेर

हमें फॉलो करें कानपुर पुलिस टीम पर हमला करने वाले 2 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में हुए ढेर
webdunia

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (11:50 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरु गांव के जंगलों में दोबारा पुलिस की मुठभेड़ अपराधियों से हो गई। मौके पर मोर्चा संभाले आला अधिकारियों ने भी मुठभेड़ का जवाब दिया। इस मुठभेड़ में 2 अपराधियों की मौत हो गई है और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।
इसकी पुष्टि करते हुए कानपुर आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के 2 साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। हालांकि अभी इनकी शिनाख्त नहीं हुई है। दोनों बदमाशों को पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर मार गिराया है जिनसे पुलिस को लूटी गई राइफल और पिस्टल बरामद हुई है।
वहीं गांव वालों की मानें तो शुक्रवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश में से एक अतुल बताया जा रहा है तो वहीं दूसरा प्रेमप्रकाश बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने अभी तक दोनों ही बदमाशों के नाम की पुष्टि नहीं की है।
 
बताते चलें कि चौबेपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को गुरुवार की आधी रात पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। घरों की छत से पुलिस पर गोलियां बरसाई गईं जिसमें सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत 3 सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शहीद हो गए। हमले में 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें कानपुर नगर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 1 पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: क्या मोदी सरकार हर नागरिक को दे रही है 2000 रुपए का Lockdown Relief Fund, जानिए सच...