...वरना कमलनाथ को गोली मार देता पुलिसवाला

Webdunia
शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (22:53 IST)
छिंदवाड़ा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ शुक्रवार को उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब उन पर राइफल तानने वाले पुलिसकर्मी को उसी के साथियों ने धक्का देकर गिरा दिया। यह घटना कमलनाथ के गृहनगर में घटी।


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से विशेष विमान में बैठने के लिए जैसे ही आगे बढ़े, वैसे ही पुलिस का एक सिपाही गलत इरादे से उनकी ओर आगे बढ़ा और उसने राइफल तान दी। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य कांग्रेसी नेता कुछ समझ पाते इससे पहले ही पुलिस के अन्य जवानों ने राइफल तानने वाले पुलिसकर्मी को धक्का देकर गिरा दिया और कमलनाथ को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया।

यह घटना तब हुई, जब कमलनाथ जब हवाई पट्टी पहुंचे। आरक्षक रत्नेश पंवार अचानक उन पर बंदूक तान दी साथी पुलिकर्मियों ने तुरंत रत्नेश को पकड़ लिया और उसे एक तरफ कर दिया लेकिन थोड़ी ही देर में रत्नेश ने फिर कमलनाथ पर बंदूक तानी तो टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों और लोगों ने उसे पकड़कर उससे बंदूक छीन ली।

बताया जाता है कि जिस वक्त आरक्षक ने बंदूक तानी, उस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मी वहां नहीं थे। इस घटना के विरोध में छिंदवाड़ा जिले के सभी कांग्रेस विधायक शनिवार को ज्ञापन सौंपेंगे।

यदि उस पुलिसकर्मी को धक्का देकर न गिराया जाता तो हो सकता है कि कोई बड़ी घटना घट सकती थी। सलूजा के अनुसार, जब यह अप्रत्याशित घटना हुई, तब वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। सलूजा ने कहा कि हमें तो इसके पीछे कोई बड़ी साजिश का अंदेशा नजर आ रहा है। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

बंदूक तानने वाला आरक्षक निलंबित : देर रात छिंदवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया ​कि यह घटना यहां इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर तब हुई जब कमलनाथ हवाई जहाज से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आरक्षक रत्नेश पंवार को तुरंत निलंबित कर दिया है और नगर पुलिस अधीक्षक को इस मामले में जांच का जिम्मेदारी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि जैसे ही आरक्षक पंवार ने कमलनाथ पर अपनी सर्विस बंदूक तानी तुरंत ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू में करके उससे बंदूक छुड़वा ली थी। इसके तुरंत बाद कमलनाथ अपने लोकसभा क्षेत्र के 4 दिवसीय दौरे के बाद हवाई जहाज से सकुशल नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संसद में अडाणी मामले में मचेगा घमासान, कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक से पहले की यह मांग

संभल में भारी तनाव, मस्जिद सर्वे के लिए आई टीम पर हमला, क्षेत्र छावनी में तब्दील

एक दिन में गिन गए 64 करोड़ वोट, भारतीय इलेक्शन सिस्टम के फैन हुए मस्क

केशव प्रसाद मौर्य का दावा, 2047 तक सत्ता में नहीं आएगी सपा

पीएम मोदी ने बताया, युवा कैसे निकाल रहे हैं समस्याओं का समाधान?

अगला लेख
More