Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमल हासन ने एमजीआर को किया याद, रजनीकांत से मिला सकते हैं हाथ

हमें फॉलो करें कमल हासन ने एमजीआर को किया याद, रजनीकांत से मिला सकते हैं हाथ
, बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (08:20 IST)
शिवकाशी। तमिलनाडु में अपने प्रचार अभियान पर निकले मक्कल निधि मैयम (MNM) के अध्यक्ष कमल हासन ने मंगलवार को दिवंगत नेता एम जी रामचंद्रन (MGR) के ऐतिहासिक कार्यों को याद किया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का नाता पूरे तमिलनाडु से था।
 
हासन कहा कि 'अहम' को किनारे रखा जा सकता है और वह रजनीकांत से हाथ मिला सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब दोनों की पार्टियों के बीच चुनावी गठबंधन से लोगों को फायदा होने की उम्मीद हो।
 
जनवरी 2021 में रजनीकांत के पार्टी बनाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर हासन ने कहा कि अगर हमारे बीच गठबंधन से लोगों को फायदा होता हो तो 'हम अहम को छोड़कर सहयोग के लिए तैयार हैं और पहले भी ऐसा कहा जा चुका है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। हासन ने रजनीकांत के साथ पुरानी दोस्ती की ओर इशारा करते हुए कहा, 'हमारे बीच बस एक फोन कॉल की देरी है।'
 
इससे पहले अन्नाद्रमुक पार्टी का नाम लेने से बचते हुए अभिनेता से नेता बने हासन ने कहा कि जब से उन्होंने हाल के अपने भाषणों में एमजीआर का नाम लिया तो एक पार्टी नाराज हो गई है और उनका दावा है कि एमजीआर केवल उनके हैं। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता एमजीआर तो पूरे तमिलनाडु के हैं, केवल एक पार्टी के नहीं।
 
हासन ने कहा कि राज्य की समस्त जनता कहती है कि एमजीआर उनके हैं और अगर ऐसा है और यदि सत्तारूढ़ दल उन्हें केवल एक पार्टी का नेता बताता है तो ऐसे रुख के खिलाफ जनता अपना फैसला देगी। उन्होंने ट्वीट किया कि वह ‘एमजीआर’ की गोद में बड़े हुए हैं, जबकि तमिलनाडु के कई मंत्रियों ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी नहीं की होगी।
 
हासन ने 1980 के दशक का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें एमजीआर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर रहे हैं और पुरस्कार देते हुए चूम रहे हैं। यह वीडियो एक फिल्म समारोह में रिकॉर्ड किया गया था।
 
जानेमाने अभिनेता रजनीकांत और भाजपा ने भी एमजीआर के कल्याणकारी इतिहास की बात की है जिससे नाराज अन्नाद्रमुक ने कहा कि उनकी उत्तराधिकारी केवल वही है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 9वें दिन भी स्थिर