Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बिहार की राजनीति में आई मिस्ट्री लेडी, खुद को बताया CM पद का उम्मीदवार, अखबारों में दिया विज्ञापन

हमें फॉलो करें बिहार की राजनीति में आई मिस्ट्री लेडी, खुद को बताया CM पद का उम्मीदवार, अखबारों में दिया विज्ञापन
, सोमवार, 9 मार्च 2020 (09:47 IST)
पटना। बिहार के अखबारों में छपे एक विज्ञापन से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। बिहार के कई अखबारों में रविवार को एक विज्ञापन छपा। इसमें पुष्पम प्रिया चौधरी नाम की एक महिला ने खुद को 2020 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। विज्ञापन देने वाली युवती जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी हैं। पुष्पम लंदन में रहती हैं।
 
अखबारों में छपे विज्ञापन के मुताबिक पुष्पम ने नई राजनीतिक पार्टी 'प्लूरल्स' बनाई है। विज्ञापन के अनुसार वे आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी। पुष्पम प्रिया चौधरी ने विज्ञापन में बताया कि उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है और अब बिहार वापस आकर उसे बदलना चाहती हैं। 
webdunia
विज्ञापन में पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक पंच लाइन भी दी है- 'जन गण सबका शासन'। विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि बिहार में अब सबका शासन होगा। उन्होंने कहा है कि बिहार बेहतरी के लायक है और यहां पर बेहतरी संभव है। विज्ञापन में उन्होंने कहा कि वे बिहार को 2030 तक यूरोपीय देशों जैसा बना देंगी।
 
इस विज्ञापन के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। न्यूज चैनल पर पुष्पम के पिता और जद (यू) नेता बिनोद चौधरी ने कहा कि पुष्पम बालिग हैं। पुष्पम ने सोच-समझकर ही फैसला लिया होगा। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही मंत्री बना रहूंगा। (Photo courtesy: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में आया भूचाल, 1131 अंक गिरा सेंसेक्स