जयपुर। राजस्थान में अलवर-मथुरा ज. रेलखंड के मध्य जाट आंदोलन के कारण कुछ रेल सेवाओं को पूर्ण रूप तथा कुछ को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है एवं कुछ रेलों के समय में परिवर्तन किया गया है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित मथुरा जंक्शन से जयपुर गाड़ी सं. 51973 तथा जयपुर-मथुरा जंक्शन गाड़ी सं. 51974 को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है।
इसी प्रकार गाड़ी सं. 12035 जयपुर-आगरा फोर्ट बांदीकुई तक संचालित की जाएगी तथा आगे बांदीकुई-आगरा फोर्ट के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी सं. 51792 भिवानी-मथुरा जं. अलवर तक संचालित की जाएगी और अलवर-मथुरा जं. के मध्य रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 19666 उदयपुर-खजराहो मार्ग बदलकर जयपुर-सवाई माधोपुर-बयाना संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी सं. 12403 इलाहाबाद-जयपुर आगरा कैंट-अचनेरा-बांदीकुई संचालित की जाएगी।
इसी के साथ रेलयात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पूर्व वे एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट पर गाड़ी की वर्तमान स्थिति जांच लें। (वार्ता)