CM भजनलाल के भरतपुर में फिर सुलगी आरक्षण की आग, क्यों नाराज हैं जाट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (11:35 IST)
rajasthan jat aandolan news : भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने जाटों को केंद्र की आरक्षण सूची में शामिल करने की मांग को लेकर भरतपुर में दिल्ली-मुंबई रेल पटरी के पास जयचौली में विरोध-प्रदर्शन शुरू किया।
 
भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 22 जनवरी तक हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
 
फौजदार ने कहा कि वर्ष 2015 में नौ राज्यों सहित भरतपुर-धौलपुर के जाटों के आरक्षण को खत्म कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि जाटों को केंद्र की आरक्षण सूची में शामिल करने के संबंध में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी गत 12 जनवरी को जिला कलेक्टर के जरिये भेजा गया था, लेकिन उस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
 
CM भजनलाल की पहली परीक्षा : जाट आंदोलन का केंद्र राजस्थान का भरतपुर और धौलपुर जिला है। मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा खुद भरतपुर से ही आते हैं। जाट सड़क और रेल यातायात ठप करने की तैयारी में है। ऐसे में इस आंदोलन को भजनलाल सरकार के लिए पहली परीक्षा माना जा रहा है।
 
रेल पटरियों की सुरक्षा सख्‍त : जाट समाज के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रेक पर रेल पटरियों पर सुरक्षा सख्‍त कर दी है। जयचोली रेलवे स्टेशन के पास RPF और GRP जवानों को तैनात किया गया है। 
 
26 सालों से आरक्षण की मांग : राजस्‍थान के जाट पहले सामान्‍य श्रेणी में हुआ करते थे। साल 1998 में केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने राजस्‍थान में भरतपुर-धौलपुर जिले के जाटों को छोड़कर शेष सभी को आरक्षण दिया। तब ये ओबीसी श्रेणी में आ गए।
 
तब से भरतपुर और धौलपुर जिलों में जाट समाज आरक्षण की मांग कर रहा है। 2013 में मनमोहन सरकार ने 2013 में जाटों को केंद्र में आरक्षण दिया था लेकिन 2015 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जाटों का OBC आरक्षण खत्म कर दिया। इसी मांग को लेकर जाटों ने एक बार फिर आंदोलन का ऐलान किया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने कहा- तनाव कम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर, हमले का देंगे करारा जवाब

indian navy attack on pakistan : भारत का तगड़ा पलटवार, कई शहरों में धमाके, कराची पोर्ट बर्बाद, Pakistan में लॉकडाउन जैसे हालात

Vatican में नए Pope का हुआ चुनाव, रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने पहले अमेरिकी पोप

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने का किया आग्रह

अगला लेख