Weather Update : भारी बारिश से Jammu-Srinagar Highway बाधित, 200 से ज्‍यादा यात्रियों का किया रेस्‍क्‍यू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 3 मार्च 2024 (15:21 IST)
Jammu-Srinagar highway disrupted due to heavy rains : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने मौसम संबंधी परिस्थितियों में सुधार होने के बाद रविवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए। पुलिस ने रामबन जिले में 200 से अधिक पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
ALSO READ: Weather Update: पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, तेज सतही हवाएं चलेंगी
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा और पुलिस ने रामबन जिले में 200 से अधिक पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
 
270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को कर दिया था बंद : उन्होंने बताया कि रामबन में डलवास, मेहद-कैफेटेरिया और हिंगनी सहित बनिहाल और नाशरी के बीच एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भारी वर्षा के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने के बाद शनिवार तड़के 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पंथियाल के पास भी सड़क का एक हिस्सा बह गया। यातायात विभाग ने बताया कि राजमार्ग अब भी अवरुद्ध है और लोगों को सड़क मरम्मत का काम पूरा होने तक राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है। 
 
भोजन, कंबल एवं रजाई जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं : एनएचएआई ने रविवार सुबह मौसम में सुधार होने के बाद मुख्य सड़क को यातायात के लिए जल्द से जल्द खोलने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी भूस्खलन के कारण रामबन के बाउली बाजार इलाके में फंसे कई परिवारों को शनिवार देर रात बचाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि केरल के 200 से अधिक पर्यटक कश्मीर से लौटते समय बनिहाल में फंसे गए थे जिन्हें शनिवार रात एक सुरक्षित आश्रय स्थल पहुंचाया गया और भोजन, कंबल एवं रजाई जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं।
ALSO READ: तमिलनाडु में भारी बारिश, कई राज्यों में ठंड के चलते स्कूल बंद
उन्होंने बताया कि राजमार्ग के किनारे कैफेटेरिया मोड़ पर एक वाहन भूस्खलन के कारण फंस गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण सभी लोग सुरक्षित हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में भारी बारिश और पत्थर गिरने के कारण नचलाना में फंसे छह पुरुषों, चार महिलाओं और एक बच्चे को बचाया गया तथा सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अवरुद्ध राजमार्ग पर फंसे यात्रियों को पानी, भोजन, चाय और अन्य आवश्यक राहत सामग्री मुहैया कराई।
 
15 मिनट के भीतर किसी भी क्षेत्र में पहुंच सकता है बचाव दल : प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण अप्रत्याशित परिस्थितियों की आशंका को देखते हुए आपदा मोचन दल और त्वरित प्रतिक्रिया दल के सहयोग से पुलिस अत्यधिक सतर्क है और ये समर्पित दल 15 मिनट के भीतर किसी भी क्षेत्र में पहुंच सकते हैं। राजमार्ग 26 फरवरी से यातायात के लिए लिए केवल एक ही तरफ से खुला है। पिछले सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद जम्मू और श्रीनगर से वैकल्पिक रूप से इसका उपयोग किया जा रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More