श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को 34 गैरकानूनी टीवी चैनलों का प्रसारण बंद करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने घाटी में हिंसा को बढ़ावा देने वाले तत्वों से निपटने के लिए पाकिस्तान और सऊदी अरब के चैनलों के अलावा गैरकानूनी रूप से प्रसारित होने वाले टीवी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने घाटी में केबल ऑपरेटरों द्वारा इन चैनलों के प्रसारण पर चिंता व्यक्त की थी और इस संबंध में राज्य सरकार को इन टीवी चैनलों के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने को कहा था जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।
राज्य सरकार के गृह विभाग में प्रधान सचिव आर के गोयल ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा, अनुमति के बिना किसी भी टीवी चैनल का प्रसारण करना केबल टीवी नेटवर्क अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है। प्रधान सचिव की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार इस प्रकार के टीवी चैनलों के प्रसारण से घाटी में हिंसा को बढ़ावा मिलेगा और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति भी खराब होगी। (वार्ता)