लंदन। ब्रिटेन में अमीरों और गरीबों के बीच अंतर को लेकर किए गए एक विश्लेषण के बाद कुल 134 अरबपतियों की सूची जारी की गई जिसमें हिंदुजा ब्रदर्स ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
लंदन आधारित श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा ने अपने व्यवसाय की शुरुआत तेल, गैस ऑटोमोटिव, आईटी, ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के साथ की थी। हालांकि, भारत में जन्में अरबपति भाई डेविड और साइमन रूबेन गत वर्ष जारी की गई इस सूची में शीर्ष स्थान पर रहे थे।
इस वर्ष डेविड और साइमन रूबेन को इस सूची में तीसरा स्थान दिया गया है जबकि स्टील उद्योगपति लक्ष्मी एन मित्तल को इस सूची में चौथा स्थान हासिल हुआ है। 'द संडे टाइम्स' में प्रकाशित सूची के अनुसार हिंदुजा ब्रदर्स के पास कुल 16.2 अरब पॉउंड की संपत्ति है। (वार्ता)