जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित सीमावर्ती गांवों में 100 बंकरों का निर्माण शुरू कर दिया है जहां पाकिस्तानी सेना बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करती रहती है।
राजौरी के जिला उपायुक्त डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास स्थित गांवों में 100 बंकरों का निर्माण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन, खासकर सीमा पार से होने वाली गोलाबारी के समय इन बंकरों में 1200 से 1500 लोग आ सकते हैं।
चौधरी ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और इन बंकरों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। (भाषा)